फ्री राशन लेने वालो को इस तारीख तक करवानी होगी केवाईसी, वरना नहीं मिलेगा लाभ
बीकानेर न्यूज़। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी करवानी होगी। जिला रसद अधिकारी भागुराम महला ने बताया कि पहले यह तिथि 30 नवंबर थी, जिसे बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है। ई-केवाईसी उचित मूल्य दुकानदारों की पोस मशीन के माध्यम से की जा सकती है। यदि यह प्रक्रिया तय तारीख तक पूरी नहीं की गई, तो संबंधित लाभार्थियों के नाम पात्रता सूची से हटा दिए जाएंगे।
जिले में 3 लाख 2 हजार 369 परिवारों के कुल 13 लाख 10 हजार 841 सदस्य योजना के तहत पंजीकृत हैं, जिनमें से 11 लाख 36 हजार 236 सदस्यों की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है। महला ने स्पष्ट किया कि 31 दिसंबर के बाद ई-केवाईसी की तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। सभी शेष लाभार्थियों को समय पर प्रक्रिया पूरी करने की अपील की गई है, ताकि योजना का लाभ लेना जारी रखा जा सके।