Monday, December 30, 2024
HomeBikaner दो अलग अलग सड़क हादसों में दो बच्चों समेत तीन की मौत

 दो अलग अलग सड़क हादसों में दो बच्चों समेत तीन की मौत

BC

 दो अलग अलग सड़क हादसों में दो बच्चों समेत तीन की मौत
बीकानेर। जिले में शुक्रवार देर रात अलग-अलग जगह पर हुए तीन हादसों में दो बच्चों सहित तीन जनों की मौत हो गई। कोटगेट थाना इलाके में एक तेज रफ्तार जीप ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार पति-पत्नी व उनकी दो बच्चियां घायल हो गईं। हादसे का पता चलने पर कोटगेट थाने से हवलदार मांगीलाल मय स्टाफ मौके पर पहुंचे। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया, जहां चार वर्षीय बच्ची मन्नत को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शेष सभी का उपचार चल रहा है।

वहीं दूसरा हादसा नाल थाना इलाके के बच्छासर गांव में हुआ। नाल पुलिस के अनुसार, बींजाराम मेघवाल का दस वर्षीय बेटा लीलाधर सड़क पार कर ढाणी जा रहा था। तभी एक कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। परिजन बालक को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तीसरा हादसा कोलायत तहसील के दासुड़ी गांव में हुआ, जहां एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार सुमेरदान गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा लेकर आए, जिसे भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular