Home Bikaner हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती मामले में बीकानेर के दो युवकों और एक युवती...

हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती मामले में बीकानेर के दो युवकों और एक युवती को गिरफ्तार

हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती मामले में बीकानेर के दो युवकों और एक युवती को गिरफ्तार

बीकानेर न्यूज़। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने हाईकोर्ट एलडीसी परीक्षा में ब्लूटूथ के जरिए नकल करने के मामले में बीकानेर के दो युवकों और एक युवती को गिरफ्तार किया है। ये तीनों पहले ही प्रदेश की अलग-अलग अदालतों में एलडीसी पद पर ज्वाइन कर चुके थे। एसओजी को यह जानकारी नकल सरगना पोरव कालेर के बयानों से मिली, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपियों में भीनासर निवासी द्रोपदी सिहाग (पाली न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय), उमेश तंवर (सुजानगढ़ जेएम कोर्ट), और केसरदेसर जाटान निवासी राकेश कस्वां (सीजेएम कोर्ट, उदयपुर) शामिल हैं। इसमें द्रोपदी सिहाग और उमेश तंवर ने मुरली सिंह यादव मेमोरियल स्कूल में एग्जाम दिया था। वहीं राकेश कस्वां ने दयानन्द पब्लिक स्कूल में एग्जाम दिया था। इसके अलावा श्रीगंगानगर की सुनीता, हनुमानगढ़ की सुमन, और नागौर के चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

हाईकोर्ट एलडीसी परीक्षा 12 और 19 मार्च 2023 को आयोजित हुई थी, जिसका परिणाम 11 जून को घोषित हुआ था। परीक्षा में 2800 पदों के लिए भर्ती की गई थी। एसओजी अब इन गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और अन्य संदिग्ध अभ्यर्थियों की तलाश जारी है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version