Home Sri Dungargarh पत्नी ने बेटों के साथ मिलकर की पति की पिटाई, आंख-मुंह में...

पत्नी ने बेटों के साथ मिलकर की पति की पिटाई, आंख-मुंह में मिर्च डाल छीनी नगदी व फोन

पत्नी ने बेटों के साथ मिलकर की पति की पिटाई, आंख-मुंह में मिर्च डाल छीनी नगदी व फोन

पत्नी ने बेटों के साथ मिलकर की पति की पिटाई, आंख-मुंह में मिर्च डाल छीनी नगदी व फोन

बीकानेर। पत्नी द्वारा अपने बेटों और बेटी के साथ मिलकर अपने पति के साथ मारपीट की और बेटी ने आंख मुंह में मिर्च भर देने का मामला सामने आया है। घटना सेरूणा थाने के गांव गोपालसर की है। इस सम्बन्ध में 37 वर्षीय राजेंद्र पुत्र चन्द्राराम बावरी ने अपने बेटे अनोप, देवेंद्र, पुत्री निरमा व पत्नी कृष्णा के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी व बच्चों से अलग रहता है

शनिवार शाम 5.30 बजे अपने घर में बैठा था तभी आरोपी दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए। दोनों बेटों के हाथों में चाकू व पत्नी के हाथ में कुल्हाड़ी थी। तीनों ने उसके साथ मारपीट की जिससे उसके सीर, हाथ पैर में चोटें आई है। बेटी के हाथ में मिर्च थी और उसने आंख व मुंह में मिर्ची भर दी और उससे 20 हजार नगदी रूपए व मोबाइल फोन छीनकर ले गए। शोर सुनकर उसकी माता व भानजी मौके पर आई तो माँ पर भी वार किया। आस पास के लोग एकत्र हो गए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजकुमार को दी है

 

 

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version