- अभिलेखागार निदेशक पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, मामला दर्ज
बीकानेर। जिले के अभिलेखागार विभाग के निदेशक नितिन गोयल के खिलाफ एक महिला पीएचडी स्कॉलर ने गंभीर आरोप लगाते हुए सदर थाने में मामला दर्ज कराया। महिला ने आरोप लगाया कि गोयल ने शोध कार्य में हस्तक्षेप किया, धमकाया, और होटल व अभिलेखागार में अनुचित व्यवहार किया। महिला के अनुसार, गोयल ने उन्हें धक्का दिया और शारीरिक रूप से असहज किया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर धारा 74, 78(2), 352 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।