Wednesday, February 5, 2025
HomeRajasthanHanumangarhगौशाला निर्माण के लिए किसान ने पांच बीघा जमीन की दान

गौशाला निर्माण के लिए किसान ने पांच बीघा जमीन की दान

गौशाला निर्माण के लिए किसान ने पांच बीघा जमीन की दान

श्री डूंगरगढ़ उपखण्ड के गांव मिंगसरिया निवासी गंगाराम जी प्रजापत पुत्र रामूराम जी प्रजापत ने आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर गौशाला में गायो के निमित पांच बीघा जमीन मिंगसरिया कैंप के पास श्री डूंगरगढ़-बिदासर मुख्य सड़क मार्ग पर स्वेच्छा से दान में दी। गौशाला के लिए भूमि दान करने वाले किसान गंगाराम जी प्रजापत पुत्र रामूराम जी प्रजापत का कहना है कि उनका परिवार मवेशियों को सड़कों पर घूमते हुए देखकर काफी दुखी था. सड़कों पर दुर्घटना की आशंका व खेतों पर घुसने पर प्रताड़ना का शिकार होने वाली गायों व बछड़ों को छत देने के लिए उनके परिवार ने भूमि दान देने का निर्णय लिया है. किसान परिवार दवार किये इस नेक काम की सभी ग्रामीणों ने काफी सराहना की। इस दौरान गांव मिंगसरिया के साथ साथ आसपास के सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे ।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular