Thursday, February 6, 2025
HomeSri Dungargarhतलाक बिना युवती ने रचाई दूसरी शादी, साथ में नगदी आभूषण ले...

तलाक बिना युवती ने रचाई दूसरी शादी, साथ में नगदी आभूषण ले जाने का भी आरोप, पत्नी सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज

तलाक बिना युवती ने रचाई दूसरी शादी, साथ में नगदी आभूषण ले जाने का भी आरोप, पत्नी सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर। तलाक दिए बिना दूसरी करना व घर से गहने व नकदी चोरी करने का मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला कल्याणसर पुराना निवासी पूर्णाराम पुत्र सावंतराम नायक ने अपनी पति सहित पांच नामजद व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों द्वारा उससे तलाक लिये बिना दूसरी शादी कर ली तथा घर से गहने व नकदी चोरी कर ले गए। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित जैतासर निवासी सुशीला पत्नी पूर्णाराम पुत्री मोतीराम, डूंगरराम पुत्र मोतीराम, किसनाराम पुत्र मोतीराम, गारब निवासी वकील पुत्र रामचंद्र, रामचंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular