Wednesday, February 5, 2025
HomeBikaner17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ मोबाइल टावर के क्वार्टर में दुष्कर्म

17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ मोबाइल टावर के क्वार्टर में दुष्कर्म

17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ मोबाइल टावर के क्वार्टर में दुष्कर्म 

बीकानेर। अपने घर से सब्जी लेने के लिए निकली एक 17 वर्षीय युवती को दो युवक जबरन उठा कर एवं सूने रहने वाले एक मोबाइल टावर के क्वार्टर में ले गए। जहां एक जने ने बाहर खड़े होकर रखवाली की व दूसरे जने ने क्वार्टर में नाबालिगा से दुष्कर्म किया। बुधवार सुबह हुई यह शर्मनाक वारदात क्षेत्र के गांव मोमासर की है और पीड़िता के भाई ने थाने पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता बुधवार सुबह 11.15 बजे अपने घर से सब्जी लाने बाजार जा रही थी। रास्ते मे आरोपी आशाराम जाट व मनोज भाटी मिले और उसके मुंह पर हाथ रख जबरन मोबाइल टावर के क्वार्टर में ले गए। जहां आरोपी आशाराम ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के चिल्लाने की आवाज सुन कर आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपी मौके से भाग छुटे। पता चलने पर पीड़िता का भाई मौके पर पहुंचा और देखा कि पीड़िता के कपड़े क्षत-विक्षत थे व पीड़िता रो रही थी। इसके बाद पीड़िता के भाई ने श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जिसकी जांच थानाधिकारी श्रीडूंगरगढ़ इंद्र कुमार करेंगे।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular