बीकानेर: ट्रैक्टर के पीछे लगे रोटावेटर के अंदर आने से युवक की मौत
बीकानेर न्यूज़। खेत में कृषि कार्य के दौरान ट्रेक्टर के रोटावेटर के अंदर आ जाने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। इस सम्बन्घ में जसरासर निवासी मृतक के भाई रामपाल जाट ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया की उसका भाई खेत में काम कर रहा था इस दौरान ट्रेक्टर के पीछे लगे रोटावेटर के अंदर आने से जख्मी हो गया। जिसकी जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/बीकानेर-न्यूज़-पोर्टल-पर-अपना-विज्ञापन-कराए.jpg)
![bikanernews](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/10/www.bikanernews.in_.jpg)