बीकानेर पुलिस ने चोरी के लाखो के मोबाइल किये बराम, देखे वीडियो
बीकानेर न्यूज़ । बीकानेर पुलिस ने छीना झपटी कर मोबाइल छीन ले जाने वालो के खिलाफ बड़ी कारवाई की है। बीकानेर पुलिस ने ऐसे 190 मोबाइल पकड़े हैं। बीकानेर पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत यह करवाई की। साइबर पुलिस और थाना स्तर की टीमों ने करवाई करते हुए विभिन कंपनी की 190 मोबाइल जब्त किए हैं। जिनकी कीमत करीब चालीस लाख के आसपास है। एसपी ऑफिस में ही एसपी कावेंद्र सागर ने कई लोगो को वापिस मोबाइल दिए है और अन्य मोबाइल भी जानकारी देकर ले सकते है।
https://youtu.be/Q7ciw0gbYOk?si=4T_sjUFPeFTudEni
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/बीकानेर-न्यूज़-पोर्टल-पर-अपना-विज्ञापन-कराए.jpg)
![bikanernews](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/10/www.bikanernews.in_.jpg)