पानी की डिग्गी में डूबने से 40 वर्षीय युवक की मौत
बीकानेर न्यूज़। जिले के नोखा कस्बे में पानी की डिग्गी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना कंवलिसर की है। जहां पानी निकालते समय छैलूसिंह (40) पुत्र चैनसिंह का पैर फिसल गया और पानी की डिग्गी में गिर गया। पानी में डूबने से छैलूसिंह की मौत हो गई। पुलिस ने शव को बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/बीकानेर-न्यूज़-पोर्टल-पर-अपना-विज्ञापन-कराए.jpg)
![bikanernews](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/10/www.bikanernews.in_.jpg)