हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, हादसे में पायलट सहित तीन लोगो की मौत
बीकानेर न्यूज़। महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो पायलट और 1 इंजीनियर थे। यह घटना बावधन इलाके में केके कंस्ट्रक्शन हिल के पास सुबह करीब 6:30 से 7 बजे के बीच की है। पुलिस के मुताबिक, हेलिकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के हेलीपैड से टेक ऑफ किया था। उड़ान भरने के करीब 10 मिनट बाद 1.5 किमी दूर जाकर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसा पहाड़ी इलाके पर हुआ। वहां सुबह के समय घना कोहरा था। क्रैश होने के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। इससे तीनों लोग बुरी तरह जल गए। हेलिकॉप्टर सरकारी था या प्राइवेट, यह अभी पता नहीं चला है। मृतकों की भी पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर पिंपरी चिंचवड़ पुलिस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम पहुंच गई हैं।
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/बीकानेर-न्यूज़-पोर्टल-पर-अपना-विज्ञापन-कराए.jpg)
![bikanernews](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/10/www.bikanernews.in_.jpg)