अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, एक युवक की मौत
बीकानेर न्यूज। जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पिकअप गाड़ी पलटने और चालक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक के चाचा चोरू खा ने बताया कि गजनेर में नाइयों की बस्ती के करीब सड़क पर अचानक गाय आ जाने से पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार सलमान खा उम्र 22 वर्ष निवासी रणधीसर की गाड़ी में फंसने से मौत हो गई। पुलिस ने मार्ग रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/बीकानेर-न्यूज़-पोर्टल-पर-अपना-विज्ञापन-कराए.jpg)
![bikanernews](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/10/www.bikanernews.in_.jpg)