युवक के साथ मारपीट कर प्रेमिका का गर्भपात करवाने का आरोप
बीकानेर न्यूज़। प्रेम विवाह करने वाले युवक के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज करवाने और पत्नी का गर्भपात करवाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सदर थाना में तेलियों की मस्जिद के पास रहने वाले समीर दावर ने आफ़रीन,आदिल हुसैन,अलशिफ़ा निवासी कुचिलपुरा के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करवाया है। घटना 13 मई से 30 सितंबर 2024 के बीच की है। परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया की उसने आरोपित के साथ प्रेम विवाह किया था। जिसके आप आरोपित प्रार्थी की पत्नी को अपने साथ ले गए । जिसके बाद आरोपित ने उसके होने वाले बच्चे का गर्भपात करवा दिया और उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया दिया। परिवादी ने बताया की आरोपित ने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/बीकानेर-न्यूज़-पोर्टल-पर-अपना-विज्ञापन-कराए.jpg)
![bikanernews](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/10/www.bikanernews.in_.jpg)