Thursday, February 6, 2025
HomeBikanerज्वैलर्स कारोबारी पिता-पुत्र पर घातक हमला कर नगदी लूट ले गये बदमाश

ज्वैलर्स कारोबारी पिता-पुत्र पर घातक हमला कर नगदी लूट ले गये बदमाश

ज्वैलर्स कारोबारी पिता-पुत्र पर घातक हमला कर नगदी लूट ले गये बदमाश 

बीकानेर। नाल थाना इलाके में मंगलवार की रात करमीसर-बच्छासर रोड़ पर हुई लूट की संगीन वारदात में अज्ञात लूटेरे ज्वैलस पिता-पुत्र पर हमला कर उनसे दस हजार रूपये से भरा बेग लूट ले गये। वारदात के दौरान तीन ढ़ाटाधारी बदमाशों ने बाइक सवार गंगाशहर निवासी मनोज सोनी और उनके बेटे गौरव को करमीसर रोड़ पर रोका और डंडो से हमला कर रूपये से भरा बेग लूट ले गये,वारदात के दौरान एक बदमाश ने पिस्तोल भी दिखाई। तीनों बदमाश पीछा करते हुए मौका स्थल पर पहुंचे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये। वारदात में घातक हमले से मनोज सोनी और गौरव के सिर में गंभीर चोटे आई है। हैरानी की बात तो यह है कि देर रात तक पुलिस इस वारदात से बेखबर बनी हुई थी। जानकारी में रहे कि त्योहारी सीजन में सक्रिय हुए लूटेरों और बदमाशों के कारण बीकानेर में कारोबारियों और ज्वैलर्स के लिये जोखिम बढ़ गया है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular