बोलेरा चालक ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर,एक की मौके पर मौत दो गंभीर रूप से घायल
बीकानेर न्यूज़। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में एक बोलेरा कैम्पर गाड़ी की टक्कर से एक युवक की मौत की खबर सामने आई है घटना राशीसर गांव की है जहां तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर गाड़ी ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सरकारी स्कूल के आगे बोलोरो कैंपर गाड़ी चालक द्वारा बाइक सवार पांचू निवासी गजेंद्र सुथार ढिंगसरी निवासी नरेंद्र ओर गजेंद्र को टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल पांचू निवासी गजेंद्र सुथार की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू करवाया।
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/बीकानेर-न्यूज़-पोर्टल-पर-अपना-विज्ञापन-कराए.jpg)
![bikanernews](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/10/www.bikanernews.in_.jpg)