सरकारी स्कूल के शिक्षकों ले जा रही बस के अचानक ब्रेक हुए फेल,टला बड़ा हादसा
बीकानेर। जिले की कोलायत थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के शिक्षकों को स्कूल ले जा रही बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए। हालांकि इस दौरान बड़ा हादसा टल गया। अनियंत्रित हुई बस को ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए सडक़ के किनारे कच्चे में उतार दिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटडी कोलायत का स्कूल स्टाफ बीकानेर से एक निजी बस में जा रहा था कि गोलरी के पास अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित बस को ड्राइवर में अपनी सूझबूझ से कच्चे रास्ते उतार लिया।जिसके कारण बस मिट्टी में फंस गई और किसी प्रकार का कोई हादसा नहीं हुआ। अचानक हुए इस घटनाक्रम से बस में बैठे शिक्षक भयभीत हो गए।
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/बीकानेर-न्यूज़-पोर्टल-पर-अपना-विज्ञापन-कराए.jpg)
![bikanernews](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/10/www.bikanernews.in_.jpg)