देशनोक दर्शन करने जा रहे माँ-बेटे की सड़क हादसे में मौत
बीकानेर। देशनोक माताजी के दर्शन करने जा रहे माँ-बेटे की सड़क हादसे में मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना पलाना से करीब दो किलोमीटर पहले दुर्गा पंजाबी ढ़ाबे के पास की है। जहां पर मां-बेटे बाइक पर देशनोक देवी माँ के दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान अचानक बाइक के आगे गाय आ गयी। जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और दोनो गिर गए।
जिन्हें आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस सम्बंध में गंगाशहर थाने के हरसुख ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस मौके पर पहुंची तब महिला की मौत हो चुकी थी। वहीं महिला का बेटा गंभीर था।
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/बीकानेर-न्यूज़-पोर्टल-पर-अपना-विज्ञापन-कराए.jpg)
![bikanernews](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/10/www.bikanernews.in_.jpg)