Thursday, February 6, 2025
HomeBikanerPugal29 वर्षीय युवक ने खाया जहर, पीबीएम पहुंचे से पहले ही हो...

29 वर्षीय युवक ने खाया जहर, पीबीएम पहुंचे से पहले ही हो गई मौत

29 वर्षीय युवक ने खाया जहर, पीबीएम पहुंचे से पहले ही हो गई मौत

बीकानेर। बीकानेर के गजनेर थाना क्षेत्र में एक युवक की जहर खाने से मौत का मामला सामनेआया है जहां सुरजड़ा गांव में 15 नवम्बर को 29 वर्षीय महेन्द्र सिंह ने जहर का सेवन कर लिया। जिसके बाद मां के पास जाकर बोला की मैने जहर खा लिया है। जिसके बाद परिजन उसे गजनेर सीएचसी लेकर गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सम्बंध में मृतक के बड़े भाई श्रवणसिंह ने मर्ग दर्ज करवायी हे। प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई मानसिक रूप से बीमार था। जिसके चलते उसने जहर खा लिया और मौत हो गयी।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular