Thursday, February 6, 2025
HomeBikanerLUNKARANSARइस गांव के सरपंच प्रतिनिधि पर लगा भद्दे इशारे करने और पेमेंट...

इस गांव के सरपंच प्रतिनिधि पर लगा भद्दे इशारे करने और पेमेंट नहीं देने का आरोप

इस गांव के सरपंच प्रतिनिधि पर लगा भद्दे इशारे करने और पेमेंट नहीं देने का आरोप

बीकानेर। सरपंच प्रतिनिधि पर भद्दे इशारे करने और पेमेंट नहीं देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में महाजन पुलिस थाने में विजय कुमार वाल्मीकि ने अजमल हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 14 नवम्बर के दिन में मुख्य बाजार महाजन की है।

प्रार्थी ने बताया कि उसने मुख्य बाजार में सरपंच प्रतिनिधि से जोहड़ खुदई के कार्य के पेमेंट को लेकर कहा। जिस पर सरपंच प्रतिनिध भड़क गया और जाती सूचक गालिया देते हुए भद्दे इशारे किए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने कहा कि तुम लोगों को कोई पेमेंट नहीं मिलेगा। जिसके बाद आरोपित ने गालिया निकालते हुए भगा दिया और कहा कि जिन लोगों ने मुझे रूपए नहीं दिए है उनका पेमेंट कटवा दिया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular