स्कूली छात्रा का रास्ता रोक कर की बदसलूकी, मामला दर्ज
बीकानेर न्यूज़। स्कूल आते जाते किशोरी को परेशान कर रहे युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। घटना श्रीगंगानगर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार सुरजीतसिंह कॉलोनी निवासी रितिक नाम के युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार किशोरी के पिता ने परिवाद में बताया है कि आरोपी उसकी बेटी को स्कूल आते जाते तंग करता है। पीछा करता है और मौका पाकर रास्ता रोककर बदसलूकी करता है।
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/बीकानेर-न्यूज़-पोर्टल-पर-अपना-विज्ञापन-कराए.jpg)
![bikanernews](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/10/www.bikanernews.in_.jpg)