खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से किसान की मौत, अचानक पैर फिसलने से हुआ हादसा
बीकानेर न्यूज़। छत्तरगढ़ में डिग्गी में गिरने से किसान की मौत हो गई। वो खेत में पानी दे रहा था और अचानक उसका पैर फिसल गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार किसान करणी सिंह राजपूत अपने खेत में पानी दे रहा था। इसी दौरान डिग्गी के पास उसका पैर फिसल गया। वो सीधे डिग्गी में जा गिरा। जहां से बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन निकल नहीं सका। नतीजतन पानी में डूबने से मौत हो गई। उसके भाई श्रवण सिंह ने इस बारे में पुलिस को रिपोर्ट दी, जिसके आधार पर शव अपने कब्जे में लिया। बाद में उसके भाई को सौंप दिया।
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/बीकानेर-न्यूज़-पोर्टल-पर-अपना-विज्ञापन-कराए.jpg)
![bikanernews](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/10/www.bikanernews.in_.jpg)