श्री डूंगरगढ़ में सरकारी प्राचार्य के अभद्रता कर ऑन ड्यूटी की मारपीट, उत्पन्न की राजकार्य में बाधा
बीकानेर न्यूज़। सरकार प्राचार्य के साथ अभद्रता करने और राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला सामने आया है। घटना श्रीडूंगरगढ़ के रेवाड़ा में 18 नवम्बर की है। इस सम्बंध में रेवाड़ा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य रतीनाथ सिद्ध ने धर्मवीर ङ्क्षसह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह ऑन ड्यूटी पर था। इसी दौरान आरोपित ने उसके साथ मारपीट की और अभद्रता करत हुए भद्दी गालियां दी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने इस दौरान राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/बीकानेर-न्यूज़-पोर्टल-पर-अपना-विज्ञापन-कराए.jpg)
![bikanernews](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/10/www.bikanernews.in_.jpg)