खाजूवाला में कॉटन फैक्ट्री मे लगी भीषण आग
बीकानेर न्यूज़। जिले के खाजूवाला में एक फैक्ट्री मे जबरर्दस्त आग लग गई है। मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला मे स्थित कॉटन फैक्ट्री में अचानक आग लग गई जिससे वहां पर रखा हजारों क्ंिवटल नरमा जल गया है। दमकल की गाड़ी नहीं होने से आग पर काबू नहीं पाया जा रहा है। बीकानेर सडक़ मार्ग पर खाजूवाला से बाहर भादू फैक्ट्री में आग लगी है। सूचना मिलता ही पुलिस नगरपालिका की टीम पहुंच गई है। आग लगने के कारणों की फिलहाल जानकारी नहीं मिली है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। स्थानीय लोग आग बुझाने का कर रहे है प्रयास
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/बीकानेर-न्यूज़-पोर्टल-पर-अपना-विज्ञापन-कराए.jpg)
![bikanernews](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/10/www.bikanernews.in_.jpg)