Thursday, February 6, 2025
HomeBikanerबीकानेर: इंश्योरेंस के नाम पर ठगी, क्रेडिट कार्ड से 47 हजार की...

बीकानेर: इंश्योरेंस के नाम पर ठगी, क्रेडिट कार्ड से 47 हजार की धोखाधड़ी

बीकानेर: इंश्योरेंस के नाम पर ठगी, क्रेडिट कार्ड से 47 हजार की धोखाधड़ी

बीकानेर न्यूज़। बीकानेर में इंश्योरेंस के नाम पर क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर ठगी करने का मामला सामने आया है। यह घटना फड़बाजार क्षेत्र में दुकान चलाने वाले सुदर्शना नगर निवासी जितेन्द्र कुमार के साथ हुई।

प्रार्थी ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें बताया कि एक युवती ने उसे फोन किया और खुद को एसबीआई की कर्मचारी बताते हुए इंश्योरेंस के नाम पर क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी। युवती ने पहले क्रेडिट कार्ड का सीरियल नंबर पूछा और फिर ओटीपी भेजने की बात कही। ओटीपी बताते ही जितेन्द्र के खाते से 47 हजार रुपये निकाल लिए गए।

जब जितेन्द्र को ठगी का एहसास हुआ, तो उसने तुरंत उस नंबर पर फोन किया, लेकिन फोन का कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद उसने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस धोखाधड़ी के आरोपी की तलाश की जा रही है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular