नवजात बच्ची की दुखद मौत, पानी की बाल्टी में गिरने से हुआ हादसा
बीकानेर। नोखा तहसील के सारुंडा गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां घर में खेलते समय एक 18 माह की बच्ची पानी की बाल्टी में गिर गई। हादसा उस समय हुआ जब बच्ची के परिवार के सदस्य घर के अन्य कामों में व्यस्त थे। परिवारजन ने बच्ची को काफी समय तक घर में खोजा, लेकिन जब वह नहीं मिली, तो उसे बाल्टी में पाया गया। बच्ची को तुरंत घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक बच्ची का नाम डिंपल मेघवाल बताया जा रहा है। घटना के बाद से परिवार में शोक का माहौल है। बच्ची का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इस दुखद घटना ने गांववासियों को भी गमगीन कर दिया है।