स्कार्पियो की टक्कर से टैक्सी चालक घायल, मामला दर्ज
बीकानेर न्यूज़। कैमल फार्म रोड पर 5 दिसंबर की शाम स्कार्पियो और टैक्सी की टक्कर में टैक्सी चालक घायल हो गया। घटना को लेकर जेएनवीसी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता, अंबेडकर कॉलोनी निवासी उगराराम, ने स्कार्पियो वाहन (नंबर आरजे-07-यूई-0029) के चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया।
शिकायत के अनुसार, स्कार्पियो ने पीछे से टैक्सी को टक्कर मार दी, जिससे चालक उगराराम की गर्दन और कमर में चोटें आईं और टैक्सी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।