Thursday, February 6, 2025
HomeBikanerकांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिह को दी श्रद्धाजंलि

कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिह को दी श्रद्धाजंलि

  1. कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिह को दी श्रद्धाजंलि

लूणकरनसर 30 दिसम्बर । सोमवार को पूर्व प्रधान गोविंदराम गोदारा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिह की पुण्यतिथि मनाई । इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। ।

 

पूर्व प्रधान गोविन्दराम गोदारा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पूूर्व प्रधानमन्त्री डॉ. मनमोहन सिंह को न केवल उनके विजन के लिए जाना जाता है, जिसने भारत को एक आर्थिक महाशक्ति बनाया, बल्कि उनकी कड़ी मेहनत और उनके विनम्र, मृदुभाषी व्यवहार के लिए भी जाना जाता है। वह एक ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्हें न केवल उन छलांगों और सीमाओं के लिए याद किया जाएगा, जिनसे उन्होंने भारत को आगे बढ़ाया, बल्कि एक विचारशील और ईमानदार व्यक्ति के रूप में भी याद किया जाएगा।

 

श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर मूलाराम कलकल चेयरमैन क्रय विक्रय सहकारी समिति लूणकरणसर मोहनराम सारण सरपंच राजपुरा हुड्डान पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश गोदारा शिक्षक कांग्रेस प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष कालूराम ज्यानी एडवोकेट मनोज जाखड़ एडवोकेट लालखा श्रवण गोदारा मनाफरसर वार्ड पंच अलीशेर फारूक रामलाल देडू मेहबूब खा गोपाल कुलड़िया हेतराम गोदारा शंकर नाथ गौड़ मीडिया प्रभारी हंसराज थोरी पूर्व उप सरपंच दीनदयाल मुद्गल मुखराम गोदारा सहित उपस्थित रहे ।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular