बीकानेर: जयपुर रोड पर सड़क हादसा, बाइक सवार घायल
बीकानेर। जयपुर रोड पर खाटूश्याम जी मंदिर के सामने एक सड़क हादसे में बाइक सवार के घायल होने की खबर सामने आई है। यह हादसा 11 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे हुआ, जब एक मार्शल गाड़ी ने लापरवाही से चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक सवार जितेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि मार्शल गाड़ी के चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी बाइक को टक्कर मारी। टक्कर के बाद जितेंद्र सिंह सड़क पर गिर गए और उन्हें चोटें आईं।
जितेंद्र सिंह ने इस घटना के संबंध में मार्शल गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।