Bikaner News: बाइक पर बैठी महिला की ओढ़नी टायर में आकर गले में फसने हुई मौत
बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र की घटना


Bikaner News: बाइक पर बैठी महिला की ओढ़नी टायर में आकर गले में फसने हुई मौत
Bikaner News: जिले के बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र में 22 अप्रैल 2025 को एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें बाइक पर सवार विवाहिता की ओढ़नी गले में फंसने से मौत हो गई। यह घटना सेवड़ा से गिराजसर के बीच हुई। मृतका शारदा के पिता भंवरलाल ने बताया कि उनकी बेटी शारदा बाइक पर सवार थी।
सेवड़ा से गिराजसर के रास्ते में उसकी ओढ़नी बाइक में फंस गई, जिसके कारण वह गले में बुरी तरह जख्मी हो गई। गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान शारदा की मृत्यु हो गई। बज्जू पुलिस ने भंवरलाल की शिकायत पर मर्ग दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।