Tuesday, February 4, 2025
HomeBikanerसूदखोरो की प्रताड़ना से तंग युवक ने की आत्महत्या, मुकदमा दर्ज

सूदखोरो की प्रताड़ना से तंग युवक ने की आत्महत्या, मुकदमा दर्ज

सूदखोरो की प्रताड़ना से तंग युवक ने की आत्महत्या, मुकदमा दर्ज

बीकानेर न्यूज़। ब्याज पर लिए गए पैसे लौटाने के बावजूद लगातार परेशान किए जाने से तंग आकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में अब नयाशहर पुलिस थाना में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
मृतक शुभम के पिता रामचंद्र बजाज ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसके बेटे ने गिरीराज, दुष्यंत, मोहित और विजय से ब्याज पर पैसे लिए थे। उसने पूरी रकम चुका दी थी, फिर भी आरोपी लगातार और पैसे की मांग कर रहे थे और उसे धमका रहे थे। परिजनों के अनुसार, लगातार प्रताड़ना झेल रहे शुभम ने 16 जनवरी को चुनगरों के मोहल्ले में आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से ही परिजन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular