भारतमाला रोड पर खड़े ट्रक से टकराया दूसरा ट्रक दो की मौत।
बीकानेर न्यूज़। 20 जनवरी 2024 : देर रात तकरीबन 11:00 बजे भारतमाला रोड पर नोरंदेसर गांव से 15 किलोमीटर पहले सब्जियों से भरे एक ट्रेलर के अंदर हनुमानगढ़ की तरफ से आ रहा दूसरा ट्रक आ घुसा। हादसे में हनुमानगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रेलर के चालक और खलासी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना में मृतक चालक और खलासी के शव को नापासर पुलिस द्वारा पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया। मृतकों की पहचान पंजाब के कोटगता निवासी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों मृतक एक ही गांव के है जिनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को रोड से हटाकर यातायात शुरू करवा दिया गया।