राजस्थान ब्रैकिंग : एक कमरे में मिली चार लाश,मां, बेटे-बेटी की बॉडी बेड और एक महिला की फर्श पर पड़ी थी, पति विदेश में नौकरी करते हैं
बीकानेर न्यूज़। 20 जनवरी 2024 : नागौर में दो बहनों और भाई-बहन की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मामला डीडवाना के मौलासर इलाके में शुक्रवार देर रात का है। जहा मां और बेटे-बेटी के शव कमरे में बेड पर और एक महिला की बॉडी फर्श पर पड़ी मिली। कमरे में चार फंदे भी मिले, जो कटे हुए थे। पुलिस के अनुसार मौलासर के गांव नुवां में नाजिया (32) पत्नी सलाउद्दीन, साजिया बानो (30) पत्नी लियाकत अली और साजिया की बेटी कनिष्का बानो (7), बेटा आमिर (4) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों बहनो का निकाह (शादी) 2015 में एक जी परिवार में हुआ था। दोनों बहनों का पीहर डीडवाना के सिंगरावट गांव में है। दोनों बहनों का पीहर डीडवाना के सिंगरावट गांव में है। पीहर पक्ष ने सात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। अभी फ़िलहाल पुलिस जाँच में जुटी है।