बड़ी खबर: सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से बैन हटा, इतने दिनों तक होंगे ट्रांसफर,आदेश जारी
बीकानेर न्यूज़, जयपुर। प्रदेश सरकार ने लंबे समय से सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर लगे प्रतिबंध को हटाने का फैसला लिया है। जारी आदेश के अनुसार, 1 जनवरी से 10 जनवरी तक तबादलों की अनुमति दी गई है। शासन सचिव उर्मिला राजोरिया ने बताया कि 4 जनवरी 2023 से 15 जनवरी 2023 के बीच स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, कॉलेज शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग को छोड़कर अन्य सभी विभागों में तबादले किए जा सकेंगे। यह आदेश सभी निगमों, मंडलों, बोर्ड और स्वायत्तशासी संस्थाओं पर भी लागू होगा। इस फैसले से कई विभागों में प्रशासनिक बदलाव की प्रक्रिया तेज होने की संभावना है।
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%B0-%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%9C%E0%A4%BC-%E0%A4%AA%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%85%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%8F.jpg)