बीकानेर में कल इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली
बीकानेर न्यूज़। बिजली विभाग द्वारा मंगलवार, 31 दिसंबर को आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के अनुसार, अलग-अलग समय पर बिजली कटौती होगी।
सुबह 08:00 बजे से 11:00 बजे तक:
नायकों का मोहल्ला, चंवरियों का मोहल्ला, चूना भट्टा के पास, रामदेव मंदिर, कादरी फ्लोर मिल, झूलेवाला, प्रताप बस्ती कब्रिस्तान, न्यू अब्बासी मेडिकल, गुलन पान कॉर्नर, होटल राजा और होटल सिमरन क्षेत्र।
सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक:
एमके नगर, टीटी कॉलेज, जेके कॉलोनी, मुस्कान होटल और लायल स्कूल क्षेत्र।
दोपहर 02:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक:
नोखा रोड, शिव वैली, किआ शोरूम, गुजारों का मोहल्ला और चोपड़ा स्कूल क्षेत्र।