बीकानेर: 25 वर्षीय युवक की पानी के डिग्गी में डूबने से मौत
बीकानेर। पानी की डिग्गी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। कक्कू निवासी हरीश नायक ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि पिछले करीब 20 दिनों से वह और उसका छोटा भाई राकेश (25) मान्याणा गांव में गेहूं की फसल कटाई का काम कर रहे थे। 14 अप्रैल को दोपहर के करीब 2-3 बजे उसका भाई राकेश मान्यणा रोही में पड़ोसी के ट्यूबवेल पर पानी पीने गया था। जहां डिग्गी से पानी पीते समय पैर फिसल जाने से वह पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।