Home Bikaner बीकानेर मूल के आईएएस संजय मल्होत्रा बने नए आरबीआई गवर्नर, शहर में...

बीकानेर मूल के आईएएस संजय मल्होत्रा बने नए आरबीआई गवर्नर, शहर में खुशी की लहर

शहर में खुशी की लहर

बीकानेर मूल के आईएएस संजय मल्होत्रा बने नए आरबीआई गवर्नर, शहर में खुशी की लहर

बीकानेर न्यूज़। बीकानेर मूल के प्रतिष्ठित आईएएस अधिकारी संजय मल्होत्रा को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर बीकानेर में हर्ष का माहौल है। मल्होत्रा को डाउन टू अर्थ और वर्क-ओरियंटेड अधिकारी के रूप में जाना जाता है। संजय मल्होत्रा ने आईआईटी और आईएएस दोनों में शीर्ष स्थान हासिल किया था। अपने करियर की शुरुआत में वह बीकानेर नॉर्थ में एसडीएम रहे। इसके बाद उन्होंने अलवर यूआईटी और चित्तौड़गढ़ में कलेक्टर के रूप में कार्य किया। राज्य स्तर पर वित्त, ऊर्जा, राजस्व, और कर जैसे महत्वपूर्ण विभागों का प्रभार संभाला।

केंद्रीय स्तर पर मल्होत्रा की तैनाती वित्त मंत्रालय में रही, जहां हाल ही में वह राजस्व सचिव के पद पर कार्यरत थे। जीएसटी काउंसिल की जैसलमेर में प्रस्तावित बैठक में उनके भाग लेने की संभावना थी, जो अब उनकी नई जिम्मेदारी के कारण निरस्त मानी जा रही है। उनकी इस उपलब्धि पर पीबीएम अस्पताल के डॉ. अजय कपूर सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने बधाई दी है। संजय मल्होत्रा की नियुक्ति बीकानेर के लिए गर्व का क्षण है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version