Home Bikaner बीकानेर: इन इलाकों में कल रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित

बीकानेर: इन इलाकों में कल रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित

शहर में कल इस इलाकों में गुल रहेगी बिजली

बीकानेर: इन इलाकों में कल रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित

बीकानेर। बीकानेर में मंगलवार, 10 दिसंबर को विभिन्न इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम और बीकेईएसएल द्वारा 132 केवी जीएसएस पुगल रोड फीडर के रखरखाव और पेड़ों की छंटाई के कार्य के लिए यह शटडाउन आवश्यक बताया गया है।

  • सुबह 6:00 से 9:30 बजे तक: ठाकर फर्नीचर, डेयरी बूथ, कमला कॉलोनी, लाल कोठी होटल के पास, ताजियों की चौकी, फड़ बाजार, कुचीलपुरा, अरबियों की मस्जिद, रतन सागर कुआं, गेरसियों का मोहल्ला, मालियों की चौकी आदि क्षेत्र।
  • सुबह 7:30 से 10:30 बजे तक: आरएसी कॉलोनी का क्षेत्र।
  • सुबह 9:30 से दोपहर 1:30 बजे तक: ट्रांसपोर्ट नगर, चेतक, पीएचईडी का क्षेत्र।
  • सुबह 10:00 से 11:30 बजे तक: बीकाजी उद्योग का क्षेत्र।
  • सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक: बीकानेर मार्बल, एपेक्स हॉस्पिटल, मरुधर होटल, रिलायंस डिजिटल, मोहन मिष्ठान भंडार, कांता खतुरिया, रानी बाजार आदि क्षेत्र।

 

 

1 COMMENT

  1. […] बांसवाड़ा । बांसवाड़ा में जहरीली चाय पीने से मां-बेटे और दादी की मौत हो गई। परिवार के 2 सदस्य और एक पड़ोसी का इलाज उदयपुर के जिला हॉस्पिटल में चल रहा है। जहां एडमिट लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना रविवार दोपहर को बांसवाड़ा के आंबापुरा थाना इलाके के गांव नलदा में हुई। आंबापुरा थाना इंचार्ज रामरूप ने बताया- रविवार दोपहर नलदा गांव के किसान लालू (60) की बहू दरिया (45) ने चाय बनाई थी। दरिया ने गलती से चायपत्ती की जगह दीमक और खतपतवार नष्ट करने वाला कीटनाशक दूध में डालकर उबाल दिया। इसके बाद दरिया ने परिवार के लोगों को चाय सर्व की। खुद दरिया ने भी चाय पी। एक पड़ोसी समेत कुल 6 लोगों ने चाय पी। दरिया ने चाय बनाई थी। उसकी भी मौत हो गई। उसने बांसवाड़ा में ही दम तोड़ दिया था। दरिया ने चाय बनाई थी। उसकी भी मौत हो गई। उसने बांसवाड़ा में ही दम तोड़ दिया था। चाय पीते ही उल्टियां होने लगीं थाना इंचार्ज रामरूप ने बताया- जहरीली चाय पीकर दरिया, पति शंभू (45), ससुर लालू (60), बहू चंदा (22), पोते अक्षय (10) और पड़ोसी मनीष (35) पुत्र मोगजी की आधे घंटे बाद हालत बिगडऩे लगी। सभी उल्टियां करने लगे। पड़ोसियों ने उन्हें एंबुलेंस से बांसवाड़ा के जिला हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दरिया को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद बाकी 5 लोगों को तुरंत उदयपुर रेफर कर दिया गया। बांसवाड़ा जिला हॉस्पिटल से पीडि़तों को कल शाम उदयपुर रेफर किया गया। बांसवाड़ा जिला हॉस्पिटल से पीडि़तों को कल शाम उदयपुर रेफर किया गया। रास्ते में बेटी, उदयपुर में पोते ने तोड़ा दम एंबुलेंस से बांसवाड़ा से उदयपुर ले जाते समय सलूंबर में बहू चंदा ने भी दम तोड़ दिया। उदयपुर के जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को अक्षय (14) की भी मौत हो गई। शंभू, लालू और मनीष का इलाज उदयपुर के जिला हॉस्पिटल में चल रहा है। पड़ोसियों ने बताया कि रविवार को लालू के परिवार के सभी सदस्य नजदीकी गांव में शादी समारोह में शामिल होने वाले थे। सभी कार्यक्रम में जाने के लिए तैयार हुए थे। इसके बाद दोपहर में दरिया ने चाय बनाई थी। रसोई में दीमक और खरपतवार नष्ट करने की एक दवा पोटली में मिली। जिसे दरिया ने चायपत्ती समझ दूध में डाला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विधायक बोले- अब पीडि़त परिवार को मुआवजा दिलाएंगे बांसवाड़ा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया सोमवार को बांसवाड़ा हॉस्पिटल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बांसवाड़ा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया सोमवार को बांसवाड़ा हॉस्पिटल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मामले में सोमवार को बांसवाड़ा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा- चायपत्ती की गफलत में परिवार ने कीटनाशक डालकर चाय पी ली। इसमें तीन की मौत हो गई और बाकी तीन का इलाज उदयपुर में चल रहा है। तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मैंने कलेक्टर से बात की है। आंबापुरा के तहसीलदार आज गांव गए हैं। परिवार को आर्थिक मदद दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version