बीकानेर में शीतलहर और कोहरे के बीच होगा नए साल का स्वागत, विभाग ने जारी किया अलर्ट
बीकानेर न्यूज़: प्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर जारी है। शनिवार और रविवार को कोहरे और शीतलहर ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम रही और वाहन रेंगते नजर आए। मौसम विभाग ने सोमवार से अगले तीन दिनों तक 12 जिलों में कोहरे और शीतलहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बीकानेर समेत गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर और करौली में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक घने कोहरे और शीतलहर का असर बना रहेगा। बीकानेर में सोमवार को सर्दी का कहर जारी रहा, शीतलहर में मामूली राहत महसूस हुई लेकिन ठंड ने हाड़ कंपा दिया। नए साल का आगमन सर्द हवाओं और कोहरे के बीच होगा।
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%B0-%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%9C%E0%A4%BC-%E0%A4%AA%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A4%B2-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%85%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%9E%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%8F.jpg)