Home Bikaner पीबीएम ट्रॉमा सेंटर के पास खुले नाले बने जानलेवा, प्रशासन से जल्द...

पीबीएम ट्रॉमा सेंटर के पास खुले नाले बने जानलेवा, प्रशासन से जल्द समाधान की मांग

पीबीएम ट्रॉमा सेंटर के पास खुले नाले बने जानलेवा,

पीबीएम ट्रॉमा सेंटर के पास खुले नाले बने जानलेवा, प्रशासन से जल्द समाधान की मांग

बीकानेर न्यूज़: पीबीएम ट्रॉमा सेंटर के पास बने आरसीसी नाले के ढक्कन धीरे-धीरे गायब हो रहे हैं या सफाई के बाद वापस नहीं लगाए जा रहे हैं, जिससे ये खुले नाले दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं। इस क्षेत्र में स्थित फोटो स्टेट की दुकानों और अस्पताल के कैंटीन के पास देर रात तक लोगों की आवाजाही रहती है। खासकर मरीजों के परिजन, महिलाएं, बच्चे, और कम दृष्टि वाले लोग इस खतरे की चपेट में आ सकते हैं। रात के अंधेरे में जल्दबाजी के कारण लोग इन खुले नालों में गिर सकते हैं, जिससे गंभीर हादसे हो सकते हैं। इसे लेकर सावधान इंडिया 077 के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया, उपाध्यक्ष बजरंग सोनी, और श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के छेलू सिंह बरसलपुर ओम बन्ना, टायगर फ़ोर्स बीकानेर के सूरज भान सिंह, भानु प्रताप सिंह सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को उठाया है।

प्रशासन से मांगी रिपोर्ट
भदौरिया ने पीबीएम प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया है और अस्पताल परिसर में चल रही फोटो स्टेट दुकानों के बिजली आपूर्ति, किराया, और वसूली की जांच की मांग की है। साथ ही फोटो स्टेट के ऊंचे शुल्क (5 रुपये प्रति पृष्ठ) को लेकर भी सवाल उठाए हैं। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द इन खुले नालों को ढकने और अन्य समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो शहर की आम जनता के साथ मिलकर घेराव किया जाएगा।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version