बीकानेर रेलवे स्टेशन से बच्चा उठा ले जाने वाली महिला को पकड़ा, बच्चे को किया दस्तयाब
बीकानेर। रेलवे स्टेशन से महिला द्वारा एक बच्चा उठा ले जाने के मामले में बीकानेर जीआरपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस महिला को पकड़ लिया है। वहीं, बच्चे को सकुशल दस्तयाब करते हुए परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जीआरपी पुलिस थाने से मिली सूचना के अनुसार महिला को गैरसर से पकड़ा गया। उसके कब्जे से बच्चे को दस्तयाब किया। जिसे अपने परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं महिला को कोर्ट में पेश कर जेसी करवा दिया। इस कार्रवाई में जीआरपी थानाधिकारी नेहा के नेतृत्व में की गई। जीआरपी पुलिस की तत्परता व सूझबूझ से बच्चा मां को मिल गया।