बीकानेर की होली का कैलेंडर जारी, जानें किस दिन कहां मनाया जाएगा रंगों का त्योहार
बीकानेर। बीकानेर शहर में होली के दौरान होने वाले कार्यक्रमों का कैलेण्डर आज जारी कर दिया गया है। होली के कार्यक्रमों का आगाज 16 मार्च खेलनी सप्तमी से होगा। जिसके बाद 16 मार्च को धरणीधर मैदान में सद्भावना क्रिकेट मैच, 17 मार्च को मोहता चौक में भांग महोत्सव, 19 मार्च को शहजादी नौंटकी रम्मत बिस्सों के चौक में, 19 मार्च को ही मरूनायक चौक में फूलों की होली, 20 मार्च को स्वांग मेहरी रम्मत, व्यास जाति की गैर, जमनादास कल्ला की रम्मत, 20-21 मार्च को मरूनायक चौक में डांडिया, 21 मार्च हर्षों के चौक में डोलची खेल, हड़ाऊ मेहरी की रम्मत, फागोत्सव का आयोजन किया जायेगा। 22 मार्च को सिंगियों के चौक में डोलची खेल, 23 मार्च को फागणिया फुटबॉल, 24 मार्च को बारहगुवाड़ में हड़ाऊ मेहरी रम्मत, 24 मार्च को ओझा-छंगाणी डोलची खेल व होलिका दहन व 25 मार्च को तणी के कार्यक्रम के साथ होली कार्यक्रमों का समापन होगा।