बस में तोडफ़ोड़ कर लगाई आग, ड्राइवर को धमकाने का आरोप, पढ़े खबर
खुलासा न्यूज़। पूगल थाना क्षेत्र में एक बस में तोड़फोड़ और आगजनी का मामला सामने आया है। भानीपुरा निवासी शिशपाल सिंह की रिपोर्ट के आधार पर गुलाब सिंह, हरि सिंह, मांगू सिंह, भवानी सिंह सहित 10-12 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना 29 जनवरी से 2 फरवरी के बीच की बताई जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, 29 जनवरी की रात 8 बजे आरोपियों ने कैंपर और बोलेरो गाड़ियों से बस को जबरदस्ती रोककर ड्राइवर यासीन अली को धमकाकर वहां से भगा दिया। इसके बाद लाठियों और डंडों से बस के शीशे तोड़ दिए और टायरों की हवा निकाल दी। 2 फरवरी की सुबह 7 बजे सूचना मिली कि बस पूरी तरह जल चुकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल धर्माराम को सौंपी है।