देशनोक सड़क हादसे का मामले में देर रात को बनी सहमति,इन मांगो पर हुआ समझौता,धरना खत्म
मृतक के परिवार को 10-10 लाख रुपये की तत्काल आर्थिक मदद


देशनोक सड़क हादसे का मामले में देर रात को बनी सहमति,इन मांगो पर हुआ समझौता,धरना खत्म
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर के देशनोक में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद पीड़ित परिवारों की मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर 11 दिनों से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार देर रात समाप्त हो गया। प्रशासन और संघर्ष समिति के बीच लंबी वार्ता के बाद मुआवजे, नौकरी और अन्य सुविधाओं पर सहमति बनी, जिसके बाद धरने को समाप्त करने की घोषणा की गई।

आर्थिक सहायता:
प्रत्येक मृतक के परिवार को 10-10 लाख रुपये की तत्काल आर्थिक मदद।
चिरंजीवी योजना के तहत 5-5 लाख रुपये का मुआवजा।
फास्ट-ट्रैक कोर्ट के माध्यम से इंश्योरेंस के तहत 25-25 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे।
नौकरी और डेयरी बूथ:
प्रत्येक पीड़ित परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी।
प्रत्येक परिवार को एक-एक डेयरी बूथ का आवंटन।
प्रशासन ने चिरंजीवी योजना के पांच-पांच लाख रुपए के साथ प्रत्येक परिवार को दस-दस लाख रुपए की आर्थिक मदद, परिवार के एक-एक सदस्य को संविदा पर नौकरी और एक-एक डेयरी बूथ के आवंटन का प्रस्ताव दिया।