कोलायत सरोवर में मिला अज्ञात बुजुर्ग का शव,नहीं हुई अभी तक पहचान
बीकानेर न्यूज़। जिले के कोलायत के कपिल सरोवर में एक जने की डूब जाने से मौत हो गई है। जिसके शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि सरोवर के घाट के पर किसी बुजुर्ग के डूबने से खलबली मची हुई थी। जिसकी पुष्टि के लिये पुलिस टीम ने सरोवर ने गोताखोर उतारे। घंटों मशक्कत के बाद एक बुजुर्ग के शव को वे बाहर निकाल लाएं। हालांकि अभी तक इस बुजुर्ग की पहचान तो नहीं हो पाई है। लेकिन घाट पर पड़े थैले से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवत यह थैला इसी बुजुर्ग का है। थैले में पहचान से संबंधित दस्तावेज नहीं मिलने से पहचान नहीं हो पाई है। हां इतना जरूर पता चल पाया है कि इस बुजुर्ग के चेहरे पर चोट के निशान है। यह सरोवर में गिरा या इसके साथ कोई अनहोनी हुई है। पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है। घटना की सूचना के बाद सरोवर घाट पर तमाशबिनों की भीड़ जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।