Home Bikaner कल बीकानेर के इन क्षेत्रों में गुल रहेगी बिजली

कल बीकानेर के इन क्षेत्रों में गुल रहेगी बिजली

कल बीकानेर के इन क्षेत्रों में गुल रहेगी बिजली

कल बीकानेर के इन क्षेत्रों में गुल रहेगी बिजली

बीकानेर न्यूज़। जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान मंगलवार 04 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

आर.सी.पी कॉलोनी, बीछवाल गांव, कृषि विश्वविद्यालय, आरटीओ कार्यालय, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, 10वीं बटालियन, पंप हाउस, कृषि मंडी, रोडवेज, सागर होटल, उर्मुल डेयरी, वसंत विहार, लालगढ़ पैलेस, कर्णी सिंह स्टेडियम, समता नगर सेक्टर-सी, समता नगर, करणी नगर सेक्टर ए एव बी, लालगढ पैलेस, करणी नगर सेक्टर डी एंव ई, आर.ए.सी. कॉलोनी, करणी सिंह स्टेडियम, तीर्थम, नगर निगम, मेहरो का बास, कोरियो का मोहल्ला, अग्रवाल स्कूल, भारत पेट्रोल पंप, गणेश होटल, टीटी कॉलेज, कृष्णा ट्यूब वेल, महारानी स्कूल, आकाशवाणी, वाटर वर्कर्ट्स, एफ.एम., टीटी कॉलेज, राष्ट्रदूत प्रेस, सरकारी प्रेस रोड, पुराना फोर्ट स्कूल, गंगा गार्डन, बाबा रामदेव मंदिर, हनुमान हत्था, करणी माता मंदिर, अग्रवाल फर्नीचर, पुरानी गिन्नी, फ्लेम गैस, केला माता मंदिर, राधेश्याम चक्की, डूंगर की टाल, हरिजन बस्ती, यादव कॉम्प्लेक्स, दूध डेयरी, लक्ष्मी इलेक्ट्रिक, राजपूत छात्रावास, नवल सागर कुआ, वीर दुर्गा दास सर्कल, बीएसएनएल कार्यालय, सदर थाना, मजीसा बास, दयानंद पब्लिक स्कूल, पुरानी कचहरी, मेहाई स्कूल, सादुल क्लब आदि का क्षेत्र।

सांय 04:00 बजे से 05:30 बजे तक

उदयरामसर गांव, बाईपास रोड, उदयरामसर रेलवे स्टेशन, एन.एच. एच 89. धारनिया पेट्रोल पंप, चंडोक पेट्रोल पंप, हनुमान मंदिर और ग्रामीण बरसिंहसर बाईपास, जयपुर रोड बाईपास और ग्रामीण (कृषि कनेक्शन), दादाबाड़ी मंदिर और ग्रामीण (कृि (कृषि कनेक्शन), उदयरामसर कृषि आदि का क्षेत्र।

बिजली-कटौती

राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम की ओर से 132 केवी बीकानेर-पुगल रोड लाइन के रख रखाव के मंगलवार 04 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक लिए निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उदासर कृषि क्षेत्र, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, महादेव नगर, बीकानेर फिरनीस सेंटर, जोधपुर-गंगानगर बायपास, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, महादेव एन्क्लेव, इरफान कॉलोनी, पेमासर रोड एजी, जय श्री मिनरल्स एंड सप्लायर्स, केजी माइंस, फिटनेस सेंटर के पास का क्षेत्र

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version