आखिर ऐसा क्या हुआ की पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी विधानसभा के आगे देंगे धरना, पढ़े खबर
बीकानेर न्यूज़,3 फरवरी: पश्चिमी राजस्थान के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने 6 फरवरी को विधानसभा के आगे धरना देने का ऐलान किया है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर बदहाल प्रशासन और अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए कहा कि जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए अब संघर्ष जरूरी हो गया है।
प्रेस वार्ता में भाटी ने एसीबी के अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान के बार-बार बीकानेर तबादले, मूंगफली खरीद में गड़बड़ी और गोचर ओरण भूमि के अतिक्रमण जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा। उन्होंने सवाल उठाया कि प्रदेश की सरकार में असल में निर्णय कौन ले रहा है, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। भाटी ने कहा कि 6 फरवरी से विधानसभा के आगे धरना देकर इन सभी मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा।