सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की सफलता पर मुख्यमंत्री-शिक्षामंत्री का आभार जताया
प्रदेश की सभी सरकारी-निजी स्कूलों में वर्षपर्यंत हो सूर्य नमस्कार : शंकर सेवग
बीकानेर (नसं)। सूर्य सप्तमी के अवसर पर आयोजित होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार व्यायाम सोमवार को संपूर्ण प्रदेश के सरकारी व निजी विद्यालयों में एक साथ आयोजित हुए। सूर्य नमस्कार के अद्वितीय कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर शाकद्वीपीय समाज की संस्था नरसिंगदास जीवणी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं शिक्षामंत्री मदन दिलावर सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों का आभार ज्ञापित करते हुए अनुरोध किया कि सूर्य नमस्कार को प्रदेश की सभी स्कूलों में नियमित रूप से आयोजित करवाया जाए। ट्रस्ट के शंकर सेवग ने कहा कि यह प्रमाणित हो चुका है कि सूर्य नमस्कार से मानव शरीर का संपूर्ण व्यायाम होता है, इससे शरीर में नई ऊर्जा आने के साथ साथ सभी शारीरिक व्याधियाँ भी दूर हो जाती हैं वहीं सूर्य नमस्कार से मानसिक विकास में वृद्धि होने के साथ यह व्यायाम करने वाले जन तेजस्वी, ऊर्जावान होते हैं। 2047 विकसित भारत लक्ष्य में सूर्य नमस्कार प्रमुख भूमिका निभा सकता है।