किसान के आशियाने में लगी आग, नकदी आभूषण हुऐ राख
बीकानेर। श्री डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लखासर में एक काश्तकार किसान की ढाणी में अचानक आग लग जाने से काश्तकार का आशियाना जलकर खाख हो गया है। लखासर निवासी मूलसिंह पुत्र नत्थूसिंह इसी गांव के जगदीश के खेत में काश्त करते हुए परिवार सहित वहीं ढाणी बनाकर रह रहा था।
आज सुबह ढाणी में आग लग गई और जब ढाणी से लपटें उठने लगी तो आस पास के खेतों से भी किसान पहुंचे। मौजूद सभी लोग पानी चला कर आग बुझाने के प्रयासों में लग गए। मूलसिंह ने बताया कि आग में उसके झोंपड़े में रखे कई हजार रूपए नगद, कुछ गहने और कपड़े, गृहस्थी का सामान जलकर स्वाहा हो गया है। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि गोविर्धन खिलेरी भी पहुंच गए है। खिलेरी ने प्रशासन को सूचना देते हुए किसान की मदद करने की मांग की है।