किसान की ढाणी में लगी आग, घरेलू सामान जलकर हुआ राख
बीकानेर। नोखा के जसरासर क्षेत्र के गांव झाडेली में आगजनी से किसान की ढाणी सहित आभूषण और नगदी जलकर खाक हो गए। जानकारी के अनुसार जसरासर तहसील क्षेत्र के गांव झाड़ेली निवासी तोलाराम जाट गांव की पशिचमी रोही के खेत में ढाणी बनाकर परिवार सहित रहता है। आज सुबह अज्ञात कारणों से ढाणी आग लग गई। आग की लपटें देखकर पड़ोसी किसान भागकर आए और पानी व मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया। मगर तब तक ढाणी में बना एक झोपड़ा व एक छपरा जल गया।
घटना की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग और पंचायत राज विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पटवारी राधा चौधरी ने बताया कि तोलाराम जाट के खेत में बने छपरे में अज्ञात कारणों आग लग गई। आग लगने से आटा पिसाई मशीन, पंखा, बर्तन, बिस्तर, 2 लाख नगदी, सोने की ठूंसी, बोरला, आधा किलो चांदी सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
![](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/09/बीकानेर-न्यूज़-पोर्टल-पर-अपना-विज्ञापन-कराए.jpg)
![bikanernews](https://bikanernews.in/wp-content/uploads/2024/10/www.bikanernews.in_.jpg)